- देहरादून/रांची: 38 वां नेशनल गेम्स आज से उत्तराखंड में शुरू हो रहा है. लगभग 10 हजार खिलाड़ियों का महाकुंभ लगने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका आज उद्घाटन करेंगे. उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में खेल को बहुत बढ़ावा मिला है. आज भारत दुनिया में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहा है.
इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ में 25 तरह खेल इवेंट होने वाले हैं. योगासन को भी इसमें शामिल किया गया है. इस खेल आयोजन की शुभारंभ 1924 में हुआ. इससे पहले यानी 37 वां नेशनल गेम्स गोवा में हुआ था. झारखंड भी इसमें भागीदारी निभा रहा है. यहां से भी 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने देहरादून गए हैं. झारखंड की टीम के साथ 18 लोगों की टेक्निकल टीम भी गई है. झारखंड की टीम 18 इवेंट में हिस्सा लेगी.