प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का अद्भुत दृश्य हर जगह देश दुनिया में दिख रहा है. सोशल मीडिया के जमाने में यह और भी वायरल है. यहां के बारे में दुनिया के लोगों की भी जिज्ञासा देखी जा रही है. महाकुंभ में भारी तादाद में लोग जा रहे हैं. यहां का विहंगम दृश्य देखने लायक है.NASA के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉन पेटिट ने कहा कि भारत के महाकुंभ में विहंगम दृश्य देख कर मन प्रफुल्लित है.
दुनिया में इस सनातनी समागम को गौर से देखा जा रहा है. अंतरिक्ष से भी महाकुंभ का भव्य पावन स्थल देखा जा रहा है.अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा के वैज्ञानिक डॉन पेटिट ने महाकुंभ की अद्भुत तस्वीरें शेयर की है. यह तस्वीर नासा के इंटरनेशनल स्टेशन से ली गई है. इस तस्वीर में पावन गंगा की अविरल धारा भी दिख रही है.