मुंबई: महाराष्ट्र से दो दिन बाद एक और खबर आई है. यह ख़बर विस्फोट की है. महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आग लग गई. इस जबरदस्त धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है. पांच लोग घायल भी हैं. घटना के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि एक जबरदस्त विस्फोट फैक्ट्री में हुआ है. इस विस्फोट की वजह से भवन की छत गिर गई है.
आयुध फैक्ट्री में विस्फोट के बाद वहां अफरातफरी मच गई. आयुध कारखाना के अधिकारी भी सकते में आ गए. विस्फोट की आवाज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.