जलगांव: यह घटना महाराष्ट्र राज्य के जलगांव से आई है. एक ट्रेन की में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों ने ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोका. यह ट्रेन थी पुष्पक एक्सप्रेस. इसके अनेक यात्री ट्रेन से उतर कर दूसरे रेलवे ट्रैक पर चले आए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक पर आ गई. कई यात्री इसकी चपेट में आ गए.
कई यात्रियों के मरने की खबर है.आशंका जताई जा रही है कि लगभग 1 दर्जन रेल यात्रियों की मौत हो गई है .पुष्पक एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने की अफवाह के कारण यह सब कुछ हुआ है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.