गुमला: गुमला जिले से यह खबर आई है जहां राशन में गड़बड़ी करने वाले डीलर को ग्रामीणों ने सबक सिखाया है. जिले के बसिया प्रखंड के गुड़ाम गांव में ग्रामीणों ने राशन डीलर की दुकान के पास हंगामा किया और पिछले दो महीने से राशन नहीं मिलने की वजह से राशन डीलर को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने दुकान में रखे खाद्यान्न को जप्त कर लिया.
*राशन डीलर के समक्ष ग्रामीणों का फूटा गुस्सा*
ताजा जानकारी के अनुसार गुड़ाम के ग्रामीणों को एसएचजी यानी सेल्फ हेल्प ग्रुप में महिला संचालक के माध्यम से खाद्यान्न मिलता था. यहां के ग्रामीणों को पिछले दो महीने से खाद्यान्न नहीं मिल रहा था. इससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. लोग परेशान थे ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर कभी पूरा राशन नहीं देता है और पिछले दो महीने से राशन दिया भी नहीं है..
रविवार को ग्रामीण राशन दुकान पहुंचे और डीलर को बंधक बनाकर खाद्यान्न उठाकर ले जाने लगे. इसकी शिकायत जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को दी गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रखंड स्तर पर जो आपूर्ति पदाधिकारी हैं, वे भी लापरवाह हैं. अनाज दुकान में रखकर लाभुकों को नहीं दिया जाना चिंता की बात है. उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.