धनबाद: देश की कोयला राजधानी धनबाद इन दिनों चर्चा में है. 2 दिन पूर्व मधुबन क्षेत्र में गोलीबारी हुई थी. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यहां हिंसा हुई थी. डीएसपी को चोट आई थी. इधर शनिवार को एक बड़ी घटना हो गई है. जिले के डिगवाडीह के प्रतिष्ठित कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल ने ऐसा दंड यहां की 80 छात्राओं को दिया जो पेन डे को सेलिब्रेट कर रही थी उनके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है प्री बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड की परीक्षा के लिए शुभकामना देने का सिलसिला शुरू हुआ छात्राओं ने एक-दूसरे की टीशर्ट पर विशेष लिखा. बताया जाता है कि इसकी सूचना जब प्रिंसिपल को मिली तो वह गुस्से में आ गई. उसने छात्राओं को शर्ट उतारने का आदेश दिया. छात्राएं काफी असहज महसूस करने लगीं. पर लेडी प्रिंसिपल को दया या शर्म नहीं आई. छात्राओं को ब्लेजर में घर जाने के लिए मजबूर किया गया.
छात्राओं का पेन डे दर्दनाक साबित होने लग. बहुत सारी छात्राएं रोने लगीं. पर प्रिंसिपल को दया नहीं आई. बिना शर्ट के ब्लेजर में अपने घर लौटी छात्राओं ने अपने अभिभावकों को सारी जानकारी दी तो अभिभावक गुस्से में आ गए.
जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई. जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इसे गंभीरता से लिया है. इसकी जांच कराई जा रही है. उपायुक्त ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो प्रिंसिपल के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जएगी.