नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है.चुनाव आयोग ने विज्ञान भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इसकी घोषणा की.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जाने के लिए आयोग कटिबद्ध है और जिस प्रकार से हाल में दूसरे राज्यों का चुनाव हुआ है, उसी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी की गई है.
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए एक ही दिन मतदान कराया जाएगा मतदान की तारीख 5 फरवरी रखी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का समय पूरा हो रहा है यानी इसका कार्यकाल पूरा हो रहा है. मतदान केंद्र पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. एक करोड़ 55 लाख मतदाता दिल्ली का भविष्य तय करेंगे नामांकन भरने की आखिरी तारीख 17 जनवरी निर्धारित की गई है.भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि 5 फरवरी दिल्ली के लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है.उधर कांग्रेस के नेताओं ने भी चुनाव की तारीखों के ऐलान की घोषणा करते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव के मूड में है.
दिल्ली विधानसभा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.इसके जारी होने के साथ ही पूरे दिल्ली राज्य क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है.वर्तमान समय में आम आदमी पार्टी की सरकार है.2020 में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीट जीती थी.वहीं 2015 में आम आदमी पार्टी ने बंपर प्रदर्शन करते हुए.70 में से 67 सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का दावा है कि इस बार मुकाबला रोचक होगा.दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी की सरकार ने ठगा है.यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार है.इसलिए इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देगी.