रांची- झारखंड में नव वर्ष की धूम रही. लोगों ने नये साल के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी.पार्क हो या फिर पिकनिक स्पॉट्स,सभी जगह लोगों की भीड़ लगी रही.नए साल का पहला दिन बुधवार था.इसलिए नॉनवेज खाने वाले लोगों के लिए भी कहीं परेशानी नहीं थी.1 जनवरी के दिन बहुत सारे लोग मंदिरों में भी पूजा करते हैं.मंदिरों में भी भीड़ लगी रही लोगों ने ईश्वर से साल 2025 अच्छा रहे, यह आशीर्वाद मांगा.झारखंड में बहुत सारे पिकनिक स्पॉट्स हैं जहां पर लोगों ने नए साल का जश्न मनाया.लेकिन इस दौरान कई जिलों से दुर्घटना की खबर भी आई है.तेज रफ्तार वाहन चलाने की बुरी आदत से भी लोग जान को जोखिम में डालते हैं.नए साल में भी स्पीड बाइक चलाने वालों कि कहीं कोई कमी नहीं रही इस कारण बहुत अच्छे स्थानों पर दुर्घटना की खबर आई.लातेहार में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 की मौत हो गई.
हजारीबाग में भी बड़ा हादसा हो गया. नये साल पर जश्न के जोश में चरही थाना क्षेत्र के सरवाहा गांव में सुंदर कर माली अपनी पत्नी को चिकन जल्द बनाने को कहा. पर पत्नी रूपा देवी ने कहा कि पहले पुरखों की पूजा होगी फिर चिकेन बनेगा. इससे पति सुंदर करमाली गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी को मायके चले जाने को कहा. इस पर सुंदर करमाली ने बाइक को कुएं में गिरा दिया.
फिर बाइक निकालने का प्रयास शुरू हुआ. पहले दो दोस्त कुएं में उतरे तो निकल नहीं पाए. उन्हें निकालने के लिए तीन अन्य लोग कुएं में उतरे, कोई नहीं निकल पाया. कुल पांच दोस्त मौत के गाल में समा गए. लातेहार में तीन युवकों की मौत हो गई. रांची, धनबाद, दुमका, में भी दुर्घटना में मौत की खबर है.