रांची – झारखंड में भाजपा का सांगठनिक चुनाव होगा.फरवरी के अंत या मार्च के प्रथम पखवाड़ा तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.प्रदेश में अभी सदस्यता अभियान चल रहा है.इस अभियान के तहत लक्ष्य 60 लाख सदस्य बनाने का है.
झारखंड में संगठन चुनाव के लिए केंद्रीय इकाई ने नियुक्ति है.राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा को चुनाव का प्रभारी बनाया गया है.इसके अलावा गणेश मिश्रा, सुनीता सिंह और दुर्गा मरांडी को सह संगठन चुनाव प्रभारी बनाया गया है.झारखंड में चुनाव के तहत मंडल से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी जो प्रदेश तक आएगी.