न्यूयॉर्क – भारत ने एक बार फिर चेस चैंपियनशिप में धाक जमाई है. 37 वर्षीय कोनेरू हंपी ने रैपिड चेस चैंपियनशिप जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है . न्यूयॉर्क में रविवार को आयोजित फाइनल में कोनेरू हंपी ने इंडोनेशिया की एरिना सुकंदर को हराया. उसने 12 में से 8.5 अंक प्राप्त किया. कोनेरु हंपी ने इस खिताब को दूसरी बार जीता है. इस जीत ने एक बार फिर भारतीयों को अपने खिलाड़ियों पर गर्व करने का मौका दिया है.
कुछ सप्ताह पूर्व डी गुकेश ने फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया . गुकेश कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. कोनेरु हंपी को चैंपियनशिप जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
आल झारखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कोनेरू हंपी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेल की विभिन्न विधाओं में उदाहरण पेश किया है. ओलंपिक से लेकर चेस या फिर बैडमिंटन और अन्य खेल में हमारे खिलाड़ी भारत को गौरव प्रदान करवा रहे हैं.