रांची- झारखंड के विभिन्न इला कों में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है.गुमला, लोहरदगा,हजारीबाग,चतरा इन सब जगह से लगातार हाथियों के झुंड के द्वारा उत्पात किए जाने की खबर आ रही है.ताजा घटना गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र से आई है.यहां मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत चार हाथियों के झुंड ने एक घर पर हमला बोल दिया जिसमें सिकरा हेंब्रम नामक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.
हाथियों के झुंड ने उसके घर पर पहले हमला बोला. दीवार तोड़ दी गई. भागने के क्रम में घर का मालिक सिकरा हेंब्रम हाथियों की के झुंड में फंस गया और हाथियों ने उसे कुचल दिया जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई.घर में रह रही शांति हेंब्रम किसी तरह से अपने बच्चों को लेकर भागने में सफल रही.इस घटना से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.गिरिडीह क्षेत्र के वन प्रमंडल पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं.उनका कहना है कि वन विभाग की नाकामी की वजह से ग्रामीणों की मौत हो रही है.उनकी फसल बर्बाद हो रही है.इधर राज्य मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों के विचरण को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.समस्या गंभीर है लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.जंगली क्षेत्र में ही हाथियों का आवागमन सीमित रहे, इसके लिए अलग-अलग तरह के उपाय किए जा रहे हैं.इधर भंडरा में भी दो दिन पूर्व हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर घायल कर दिया था बाद में उसकी भी मौत हो गई थी.इस तरह की लगातार घटना हो रही है जिसमें जान माल का नुकसान हो रहा है.