रांची- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार की शाम फादर कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचे.यहां पर उन्होंने क्रिसमस केक काटा और प्रभु यीशु का दर्शन किया.उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और विधायक कल्पना सोरेन भी थीं.प्रत्येक साल क्रिसमस से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां आते हैं.आर्चबिशप और अन्य लोगों से उन्होंने मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस की शुभकामना दी.
क्रिसमस को लेकर आर्चबिशप हाउस को खूबसूरती से सजाया गया है.इस मौके पर केक काटा गया.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में क्रिसमस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है.सभी पर्व त्यौहार की तरह इसे भी आपसी भाईचारा और सद्भाव से मनाना चाहिए.विधायक और मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि क्रिसमस पूरी दुनिया में मनाया जाता है.अभी नया साल भी आने वाला है.यहां पर आकर उन्होंने आशीर्वाद लिया और लोगों की खुशी की कामना की.कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि नया साल भी आने वाला है.
कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि 2025 का हम लोगों को स्वागत करना है.नया साल सभी के लिए सुखद हो.यह प्रभु से कामना है.साथ ही यह भी कहा कि वर्तमान 2024 को भी अच्छी तरह से विदा करना है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन क्रिसमस उत्सव में भी शामिल हुए.उनके सुपुत्र भी वाद्य यंत्र के साथ संगीत की धुन बिखरते रहे.बड़ी संख्या संख्या में लोग इस क्रिसमस उत्सव में हिस्सा लिया.इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी मौजूद थी.