रांची- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रांची के राजकुमार मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास का अगर व्यावसायिक उपयोग होता तो हाउसिंग बोर्ड महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस जारी करेगा. हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि अगर इस जांच में यह पाया गया कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा गिफ्ट के तौर पर दिए गए इस भूखंड पर बनी आवासीय इकाई में अगर व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोले जाते हैं तो इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी जब क्रिकेट की दुनिया में धमाकेदार एंट्री लिए थे, उस समय सरकार ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी में क्वार्टर में रहते थे.झारखंड सरकार ने महेंद्र सिंह धोनी को हरमू हाउसिंग कॉलोनी के मुख्य मार्ग में एक भूखंड गिफ्ट के तौर पर दिया था.इस पर आवास बनाकर महेंद्र सिंह धोनी काफी समय तक रहे लेकिन अब वे दलादली सिमलिया में बड़ा फार्म हाउस बना कर रह रहे हैं.काफी दिनों से हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित धोनी के आवास खाली पड़े रहे.लेकिन इधर रंग रोगन कराया गया है इसमें किराया लगाया जा रहा है. जैसी की सूचना मिली है किसी कंपनी को लैब खोलना के लिए भाड़े पर दिया गया है.धोनी के इस आवास के पिछले हिस्से में उसका बोर्ड भी लगाया गया है.नियम यह है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा किसी भी भवन का व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता है.वैसे इसके उल्लंघन के कई उदाहरण रांची में मौजूद हैं.