जयपुर -राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है.यहां सीएनजी भरे टैंकर ने एलपीजी गैस लदे ट्रक को टक्कर मार दी.यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक इसकी आवाज गई.टक्कर की वजह से आग लग गई है.यह घटना पेट्रोल पंप के पास हुई.इसलिए आग और खतरनाक रूप ले ली.आसपास के कई वाहन आग की चपेट में आ गए.
कुछ कार में भी आग लग गई और लोग इसमें फंसकर मौत के गाल में समा गए. ताजा जानकारी के अनुसार 6 लोगों की मौत हुई है और लगभग 15 के आसपास लोग घायल हुए हैं.घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियां वहां पहुंची.आठ गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया.काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.इस मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है.घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में हो रहा है.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया है.