रांची- दृश्य तो कुछ ऐसा ही लग रहा था क्योंकि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के मुख्यालय को घेराव करने आए सैकड़ों छात्र जब नामकोम स्थित मुख्यालय घेरने का प्रयास कर रहे थे तो पहले से डंडा तैयार रखे हुई पुलिस को मौका मिल गया. आयोग का मुख्यालय घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने डंडा चलाया.इनके जो नेता देवेंद्र महतो थे उन पर खूब डंडे बरसे.अन्य छात्रों को भी पीटा गया है.
उल्लेखनीय है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग पहले से होती रही है.लेकिन परीक्षा रद्द क्या होगी इधर आयोग ने रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है और संयोग देखिए कि उसका वेरीफिकेशन प्रोसीजर शुरू कर दिया गया है यानी जिन अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है उनके डाक्यूमेंट्स जांच किए जा रहे हैं.राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्र अभ्यर्थियों ने नामकोम स्थित जेएसएससी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बनाया था.इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.जब नामकुम सदाबहार चौक की तरफ से प्रदर्शनकारी छात्रों का समूह आयोग की तरफ बढ़ने लगा तो पुलिस को लाठी चलानी पड़ी.देवेंद्र महतो को जमकर पीटा गया कुछ अन्य छात्र भी मार खाए हैं.
पिछले सितंबर महीने में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक का रूप छात्र अभ्यर्थी लगाते रहे लेकिन आयोग ने कहा कि किसी प्रकार का पेपर लीक नहीं हुआ है.इसलिए परीक्षा तो रद्द नहीं की गई यहां तक की रिजल्ट भी निकाल दिया गया है.लेकिन बहुत सारे छात्र अभ्यर्थी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग अभी भी कर रहे हैं. वैसे मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए सीआईडी जांच का आदेश दिया है.