रांची- राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्कूली छात्रा के आने-जाने के दौरान सुरक्षा प्रबंध पर सवाल खड़े हो गए हैं.कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्या पाठशाला की छात्रा के साथ छेड़खानी का यह वीडियो वायरल भी हो गया है.
इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोपी को पकड़ने का आदेश दिया है.उन्होंने रांची पुलिस को आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है..मुख्यमंत्री स्तर से आदेश मिलने के बाद झारखंड पुलिस रेस हो गई है.रांची जोन के आईजी अखिलेश झा भी कोतवाली थाना पहुंचे.इसके बाद उस घटनास्थल का मुआयना किया जहां यह घटना हुई थी.रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे भी साथ में मौजूद थे.इसके अलावा रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा और अन्य अधिकारी भी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था को और मजबूत करने की कवायद करते देखे गए. अखिलेश ने कहा है कि अपराधी की शिनाख्त की जा रही है.उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोतवाली थाना अंतर्गत एक स्कूटी सवार व्यक्ति कन्या पाठशाला की छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.उसके बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है.मुख्यमंत्री भी इस पर गंभीर हो गए हैं.