सिंगापुर- ग्रैंड मास्टर भारत के डी गुकेश ने शतरंज के खेल में इतिहास रच दिया है.सिंगापुर में आयोजित फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में पिछले विजेता चीन के डिंग लिरेन को हराकर उन्होंने यह इतिहास रचा है.
डी गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने फिडे वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को इस जीत पर बधाई दी है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के 14 वें गेम में डिंग लिरेन और डी गुकेश के बीच मुकाबला चल रहा था.अंतिम समय में यह लग रह रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा लेकिन 53 वीं चाल में डिंग लिरेन ने गलती कर दी जिसका लाभ गुकेश को मिला और वे जीत गए.इसके साथ ही वे सबसे कम उम्र के फिडे विश्व शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. 18 वर्ष के मुकेश का जन्म चेन्नई में हुआ है.भारत के पहले ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.