रांची- झारखंड सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है.शुक्रवार को विभागों का बंटवारा किया गया.वैसे विभागों का बंटवारा गुरुवार को भी बना था लेकिन कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिखे गए विभागों से संबंधित प्रस्ताव से संबंधित पत्र के लीक हो जाने के कारण गुरुवार को बंटवारा नहीं हो पाया.शुक्रवार को यह काम हुआ.कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया.कांग्रेस कोटे मंत्री बने राधा कृष्ण किशोर को वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग दिया गया.इरफान अंसारी को स्वास्थ्य विभाग दिया गया. दीपिका पांडे सिंह पर ग्रामीण विकास ग्रामीण, कार्य और पंचायती राज विभाग दिया गया है.शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि विभाग दिया गया.योगेंद्र प्रसाद को पेयजल स्वच्छता विभाग दिया गया है.
संजय प्रसाद यादव को श्रम विभाग का मंत्री बनाया गया है..रामदास सोरेन को शिक्षा विभाग दिया गया है. दीपक बिरुआ को राजस्व एवं निबंधन विभाग दिया गया.परिवहन विभाग भी दिया गया है. चमरा लिंडा को अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग दिया गया है और आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है.
सुदिव्य सोनू को नगर विकास के अलावा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं यूवकारी विभाग दिया गया है.