*DGP अनुराग गुप्ता को हटाया गया,अजय कुमार सिंह बने DGP*
रांची: चुनाव आयोग ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक पद से अनुराग गुप्ता को हटा दिया है अनुराग गुप्ता के संबंध में चुनाव आयोग के पास बहुत सारी शिकायतें थीं. उनके स्थान पर पूर्व पुलिस महानिदेशक और वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह को राज्य सरकार के अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी नियुक्त किया गया है. अजय कुमार सिंह ने प्रभार संभाल लिया है.
झारखंड में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है.विधानसभा का चुनाव दो चरणों में किया जा रहा है. चुनाव का पहला चरण 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा 23 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव के दौरान पुलिस पर बड़ा दायित्व होता है शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए विधि व्यवस्था दुरुस्त रखनी पड़ती है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय बल पहुंच रहे हैं. झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 29500 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.