*भाजपा ने पुराने चेहरे पर जताया भरोसा,कुछ नए चेहरों को भी मिली जगह, विधानसभा चुनाव का मामला*
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने 68 में से 66 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. इस सूची में पुराने लोगों पर भरोसा जताया गया है. कुछ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं. कांके,सिमरिया जैसी सीट पर प्रत्याशी बदले गए हैं.
*कई पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है*
भाजपा की सूची का अवलोकन करने से सॉफ्टवेयर पर पता चलता है कि भाजपा ने बहुत सोच समझकर पुराने चेहरों को टिकट दिया है उन पर भरोसा जताया है राजमहल से अनंत ओझा को तीसरी बार टिकट मिला. रांची विधानसभा सीट से सी पी सिंह को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है. समरी लाल का टिकट काट कर वहां से डॉक्टर जीतू चरण राम को कांके विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया गया है. मांडर विधानसभा सीट से युवा चेहरा सनी टोप्पो को टिकट दिया गया है सिसई से अरुण उरांव,गुमला से सुदर्शन भगत, बिशनपुर से समीर उरांव, तोरपा से कोचे मुंडा को टिकट दिया गया है.
बोकारो से बिरंची नारायण, बेरमो से रबींद्र पांडे, धनबाद से राज सिन्हा,सारठ से रणधीर सिंह, देवघर से नारायण दास,मधुपुर से गंगा नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. महागामा से अशोक भगत को टिकट दिया गया है. झरिया से रागिनी सिंह,निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है. जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर को टिकट दिया गया है. विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, डाल्टेनगंज से आलोक चौरसिया गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी,पांकी से कुशवाहा शिवपूजन मेहता, छतरपुर से पुष्पा देवी को एक बार फिर से टिकट दिया गया है. कोडरमा से निराला यादव बरकट्ठा से अमित यादव बड़ी से मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. जमुआ से डॉक्टर मंजू कुमारी, गिरिडीह से निर्भय शाहाबादी को प्रत्याशी बनाया गया है.