रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाने की मांग की है.पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज 15 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर कहा कि मंजूनाथ भजंत्री के रहते रांची जिला में निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न नहीं हो सकता है.
विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले 15 दिनों पूर्व यानी 30 सितंबर को दिया है.लेकिन उनके खिलाफ राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है.भारत में निर्वाचन आयोग ने देवघर के एक मामले में मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश झारखंड के मुख्य सचिव को दे रखा है . भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रांची जिले के अधीन आने वाले हटिया, रांची, कांके, सिल्ली, मांडर और खिजरी विधानसभा आते हैं.