*रांची DC का पदभार ग्रहण किया मंजूनाथ भजंत्री ने, राहुल सिंह को भावभीनी विदाई दी गई*
रांची – किसी भी राज्य की राजधानी का जिला पदाधिकारी सह उपायुक्त होना बड़ी बात मानी जाती है.राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने मंजूनाथ भजंत्री को रांची का नया उपयुक्त बनाया है.मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया.इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे. निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उन्हें प्रभार सौंपा.
*2 साल से अधिक समय तक रांची के उपायुक्त रहे राहुल सिन्हा*
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री इससे पहले देवघर और जमशेदपुर में उपायुक्त रह चुके हैं. मंजूनाथ भजंत्री 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है. फिलहाल में जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. जुलाई 2022 में राहुल कुमार सिन्हा रांची के उपायुक्त बनाए गए थे. इससे पहले गिरिडीह और देवघर के भी उपायुक्त रह चुके हैं. एक अच्छे अधिकारी के रूप में राहुल कुमार सिन्हा की पहचान है.
मंजू नाथ भजंत्री अच्छे अधिकारी की श्रेणी में आते हैं.