फिलाडेल्फिया- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं.तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान सबसे पहले प्रधानमंत्री फिलाडेल्फिया पहुंचे.यहां डेलावेयर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर विशेष रूप से भारतीय समुदाय के लोगों ने भी स्वागत किया.नरेंद्र मोदी उसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन से मिलने उनके आवास पहुंचे.अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समिट में भी शामिल हुए. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई संयुक्त रूप से सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जंग में हिस्सेदारी पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कई बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से स्वास्थ्य संबंधी इस समस्या के निदान में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.उससे पहले अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के संगठन के द्वारा न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में वहां पर आसपास के विभिन्न राज्यों से भारतीय वहां आए हैं.