भागलपुर – बिहार के भागलपुर के रहने वाली अलंकृता साक्षी को गूगल ने 60 लाख रुपए सालाना पैकेज का ऑफर दिया है.यह बड़ा ऑफर अलंकृता के हुनर को देखते हुए मिला है.भागलपुर के नवगछिया के रहने वाली अलंकृता साक्षी झारखंड के कोडरमा में क्लास 12 तक की पढ़ाई की है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार हजारीबाग से उसने बीटेक किया..अलंकृता के पिता कोडरमा में प्राइवेट नौकरी करते हैं.उसकी शादी 2023 में मनीष कुमार से हुई जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.केंद्रीय मंत्री और कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अलंकृता साक्षी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि अलंकृता साक्षी ने झारखंड का नाम रोशन किया है.उन्हें इस उपलब्धि पर ढेर सारी बधाई और शुभकामना.