रांची- भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले 23 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है.युवाओं के साथ कथित रूप से हेमंत सरकार के द्वारा ठगे जाने के मुद्दे को लेकर यह रैली बुलाई गई है.रैली की सफलता के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए गए हैं.सभी जिलों से अच्छी संख्या में लोग रांची आएंगे.भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है.
रांची के मोराबादी मैदान से मसाल जुलूस हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा..यहां पर जमकर नारेबाजी हुई. जानकारी के अनुसार सभी जिला मुख्यालय में युवा आक्रोश रैली से पहले मशाल जुलूस निकाला गया.