नई दिल्ली-हरियाणा की बेटी और पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से कुश्ती खेलने गई विनेश फोगाट वजन अधिक होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया. लेकिन पूरा देश उनके साथ है. इधर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना संदेश जारी करते हुए कुश्ती को अलविदा कह दिया है.अपनी मां को संबोधित इस संदेश में उन्होंने कहा की कुश्ती जीत गई और वह हार गई.कुश्ती के अपने जीवन काल में 2001 से 2024 का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा है कि अब वह संन्यास लेना चाहती हैं. तीन पहलवानों को कुश्ती में हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी लेकिन मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.











