रांची- रांची के डी ए वी स्कूल गांधीनगर के बच्चों के साथ मारपीट हुई है.खेल में खराब प्रदर्शन करने के कारण स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने बच्चों को पीटा है.दरअसल बोकारो में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.बहुत सारे बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया .बहुत बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.इससे स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर गुस्से में थे और जब खेल समाप्ति के बाद बच्चे अपने कमरे में कुछ खा पी रहे थे तो शिक्षक वहां पहुंचकर डांटने लगे और फिर पिटाई कर दी.बच्चों का आरोप है कि कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे पर भीगा हुआ रूमाल रख दिया गया.कई बच्चों को ज्यादा चोट आई है.बच्चों के अभिभावकों ने रांची के गोंदा थाना में स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.बच्चों के अभिभावक का कहना है कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.











