रांची- झारखंड की चंपई सरकार ने तय किया है कि इस राज्य में जातीय सर्वेक्षण होगा.इसके लिए कार्मिक विभाग को निर्देश दिए गए हैं.बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई. राज्य सरकार का कहना है कि इससे स्पष्ट हो पाएगा कि झारखंड में विभिन्न जातियों की संख्या क्या है.इससे उस जाति के लिए योजना बनाने में सुविधा होगी.
मालूम हो कि बिहार में भी जातीय सर्वेक्षण कराया गया जिसके आंकड़ों पर कई बार सवाल भी उठे हैं.इधर झारखंड सरकार के इस निर्णय से भाजपा को ऐतराज है.भाजपा का कहना है कि इससे राज्य की जनता को क्या फायदा होगा.यह कहीं ना कहीं सामाजिक विद्वेष फैलाने का प्रयास होगा.राज्य सरकार जाति के बारे में आंकड़े इकट्ठा कर कुछ नहीं कर सकती है भाजपा विधायक सी पी सिंह ने इसका विरोध किया . उधर सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि जातीय सर्वेक्षण होने से विभिन्न जातियों के लिए सरकार को योजना बनाने और समाज में उनके स्थान को महत्व देने में सुविधा होगी.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.