रांची- प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापेमारी कर कल 35 करोड़ 23 लाख रुपए जब्त किया.राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के अपार्टमेंट से रुपए ही रुपए बरामद किए गए. पैसों को जिस प्रकार से रखा गया था उससे यह पता चलता था कि जैसे-जैसे पैसे आते गए उसी हिसाब से उन्हें रख दिया जाता था.कोई पन्नी में कोई झोला में कहीं अन्य जगहों पर पैसे रखे गए थे.यहां तक की कुछ ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज भी पैसों के बंडल के साथ मिले हैं.नोटों को गिनने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को मशीन के साथ बुलाया गया.चार मशीनों से रुपए गिने गए. इधर दिन भर राजनीति होती रही.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल बाराबंदी ने कहा कि इतने पैसे बरामद हुए इससे यह आरोप सत्य प्रतीत होता है कि झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.पहले भी कांग्रेस के सांसद से 353 करोड रुपए से अधिक एक बार फिर करोड़ों रुपए मिलने से देश भर में झारखंड की चर्चा हुई है.उधर प्रधानमंत्री ने ओडिशा में एक चुनावी सभा में झारखंड में ईडी की कार्रवाई के तहत मिले कैश की चर्चा की.इस मामले में जानकार कहते हैं कि आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की मुसीबत बढ़ गई है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.