रांची- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में चार्जशीटेड कछाप की मौत हो गई है.उनकी मौत बीमारी की वजह से हुई है.परिजनों के अनुसार वह लीवर और हार्ट की बीमारी से पीड़ित थे.
मंगलवार को दोपहर 12 बजे उनकी मौत हुई.इस मामले में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उन्हें समन भी भेजा था.बड़गाईं अंचल में 8.5 एकड़ जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं.इस मामले में हेमंत सोरेन समेत पांच लोग आरोपी हैं जिनमें हिलेरियस कच्छप भी एक थे.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.