ताइपे – ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार की सुबह तेज भूकंप का झटका आया. रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता वाले इस भूकंप से लगभग 87000 घर प्रभावित हुए हैं.बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.जापान और फिलिपींस में सुनामी की आशंका जताई गई है.इधर ताइवान का अग्नि समन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति का जानकारी दी है कि भूकंप की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है और 50 लोग घायल हुए हैं.राहत और बचाव कार्य जारी है .ताइवान सरकार ने हाई स्पीड ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दिया है.भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है.वीडियो फुटेज देखने से लगता है कि कई इमारतें 45 डिग्री कोण तक झुक गई है.ओकिनावा में हवाई सेवा को फिलहाल रोक दिया गया है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.