दिल्ली- ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर समन भेजा है. केजरीवाल को पहले भी बुलाया गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे थे.इस बार उन्हें जाना ही होगा,ऐसा माना जा रहा है. पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट जाकर इस संबंध में अरविंद केजरीवाल की शिकायत दाखिल की थी और कहा था कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. मालूम हो कि दिल्ली शराब नीति मामले में बनी सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही ईडी की गिरफ्त में है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. धीरे-धीरे प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ को लेकर सख्त हो रहा है.उसने कोर्ट से भी इजाजत ली है. इधर झारखंड में भाजपा ने एक बार फिर से कहा है कि कानून का सम्मान नहीं करना भी एक बड़ा अपराध है . प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भ्रष्टाचार करके कोई बच नहीं सकता है. यह गारंटी सभी को पता है.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके उदाहरण है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.