रांची- राजधानी रांची के तीन स्थानों पर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है.सुबह से ही जमीन घोटाला मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने अशोकनगर, कोकर के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की.बताया जा रहा है कि निलंबित राजस्व कर्मी जो अभी ईडी की गिरफ्त में है यानी भानु प्रताप प्रसाद के धंधे में कथित रूप से शामिल रमेश गोप के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है.पूछताछ के दौरान भानु प्रताप प्रसाद ने कुछ लोगों के नाम लिए हैं.इन्हीं सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है.सत्ता के करीबियों के ठिकानों पर एक बार फिर से ईडी की छापेमारी हो रही है. विशेष जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.