रांची – भारत सरकार ने देश के तीन विभूतियों मरणोपरांत उपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की है.इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया अभी आ रही है.भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में बहुमूल्य योगदान देने वाले लोगों को देश का सबसे बड़ा सम्मान देकर उन्हें याद किया है.भारत रत्न देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.
शुक्रवार को तीन लोगों को भारत रत्न देने की घोषणा के साथ हाल के दिनों में कुल पांच लोगों को यह सम्मान मिला है .दिन में भाजपा के बड़े मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी को भी मिला है.इससे पहले समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा हुई थी.
शुक्रवार को कांग्रेस के नेता रहे और देश के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गई है.इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भी मरणोपरांत यह नागरिक सम्मान यानी भारत रत्न देने की घोषणा हुई है.कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा हुई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना को शेयर करते हुए कहा है कि इन लोगों ने देश में अलग-अलग क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है. इन्हें देश हमेशा याद रखेगा.
झारखंड बीजेपी के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उन लोगों को सम्मान देने में आगे रही है जिन लोगों ने देश में बड़ा योगदान दिया है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में इन लोगों के योगदान को याद नहीं किया गया.इधर राजनीतिक विश्लेषक क
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.