नई दिल्ली – दिल्ली में शराब नीति में गड़बड़ी और इससे संबंधित धन शोधन के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं.राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की ओर से कंप्लेंट दायर किया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगातार समन भेज कर बुलाया जा रहा है लेकिन वे नहीं आ रहे हैं.ईडी ने अपने आवेदन में कोर्ट से कहा है कि दिल्ली सरकार ने जो शराब नीति बनाई है उसमें कई ऐसी खामियां हैं जिसके कारण से आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी दिख रही हैं. ऐसे में सीआरपीसी और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन अरविंद केजरीवाल अभी तक चार समन निर्गत किए जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं.आवेदन में यह भी कहा गया है कि किसी बुलावा की अनदेखी करना एक अपराध है.दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को ईडी के समक्ष सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.