रांची- आखिर वह दिन आ ही गया जब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए आवास आ गयी. मुख्यमंत्री आवास में 6 गाड़ियों से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पहुंचे.बताया जा रहा है कि उनके पास 60 से अधिक सवाल हैं जो मुख्यमंत्री से पूछे जा रहे हैं.जमीन घोटाला से संबंधित मुख्य रूप से सवाल हैं.लेकिन उससे जुड़े हुए अन्य सवाल भी मुख्यमंत्री से पूछे जा सकते हैं.
मुख्यमंत्री से पूछताछ के कार्यक्रम को लेकर सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रांची पहुंचे हुए हैं.पूछताछ शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कई विधायक भी मिले.सबसे गौर करने वाली वह तस्वीर थी जिसमें कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लिपटकर रो रहे थे.यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.अब देखना होगा कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कितनी देर तक उनसे पूछताछ करते हैं और उसके उपरांत क्या होता है.लेकिन इस पूछताछ को लेकर झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा हो रही है.उल्लेखनीय है कि सात बार ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेज कर अपने कार्यालय बुलाया था.लेकिन मुख्यमंत्री नहीं गए आठवां संवाद जब गया तब मुख्यमंत्री ने आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को अपने आवास पर 20 जनवरी यानी आज बुलाया है. इस पूछताछ के मद्देनजर ईडी के अधिकारी, ईडी कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.