रांची – आयकर विभाग में पिछले दिनों झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेसी सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर छापेमारी की थी.9 दिनों तक यह छापेमारी चली थी.इसमें बड़ी मात्रा में कैश बरामद किए गए हैं.इस संबंध में आयकर विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.21 दिसंबर को प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो दिल्ली के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है.
आयकर विभाग ने बताया है कि बड़ी मात्रा में कैश बरामद किए गए.यह कैश ऐसी जगह से बरामद किए गए जो छुपा कर रखे गए थे.ऐसी राशि 329 करोड़ है.वैसे आयकर विभाग ने इस छापेमारी के दौरान 351 करोड रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है.इसके अलावा दो करोड़ 80 लाख से अधिक मूल्य की ज्वेलरी भी जप्त की गई है.आयकर विभाग ने यह बताया है कि 6 दिसंबर से छापेमारी शुरू की गई थी और यह 9 दिनों तक चली थी.झारखंड के रांची,लोहरदगा के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई.एक बड़ी टीम इस छापेमारी अभियान में लगी थी दर्जनों नोट गिनने की मशीनें लगाई गई थीं.आयकर विभाग ने यह भी कहा है कि छापेमारी के दौरान शराब कारोबार से जुड़े कर्मचारियों ने बताया है कि यह सारा पैसा देसी शराब की बिक्री का है जिनका कोई स्पष्ट लेखा जोखा नहीं है.आयकर विभाग ने यह भी बताया है कि तीन राज्यों के 10 जिलों में यह छापेमारी चली थी.