रांची – भाजपा के एक विधायक का आपदा सचिव यानी का बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है इस संबंध में विधायक ने पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है अब हम आपको बताते हैं कि यह विधायक कौन हैं.ये विधायक हैं रांची के चंदेश्वर प्रसाद सिंह यानी सीपी सिंह. विधायक के अनुसार अजय कुमार नामक एक व्यक्ति अपने को उनका का बताकर रातू रोड स्थित गैलक्सिया के पास एक प्रज्ञा केंद्र के पास गया और अपना परिचय देते हुए हजारों रुपए ठगने का प्रयास किया है.
इसकी सूचना जब विधायक सी पी सिंह को मिली तो उन्होंने लिखित आवेदन देकर लालपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. विधायक ने कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका पीए बनकर ठगी करने का काम कर रहा था.ठगी करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिल गया है.पुलिस छानबीन कर रही है.













