रांची/संबलपुर- आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से ताल्लुक रखने वाले एक कांग्रेसी नेता जो राज्यसभा के सदस्य भी है.उनके ठिकानों से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद करने में सफलता पाई है.ताजा जानकारी के अनुसार 50 करोड रुपए के नोट अभी तक बरामद कर लिए गए हैं और सूत्र बताते हैं कि इससे कहीं ज्यादा नोट अभी और हैं जिनकी गिनती की जा रही है.इस कांग्रेसी नेता का नाम है धीरज साहू. वे सांसद भी हैं.धीरज साहू का पारिवारिक बैकग्राउंड शराब व्यवसाय से जुड़ा हुआ रहा है.काफी धनाढ्य फैमिली रही है.बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने बोलनगिर और संभलपुर के अलावा झारखंड के लोहरदगा और रांची के ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी अभी जारी है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.