रांची- केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को रांची पहुंचे.रांची से वे हजारीबाग चले गए.हजारीबाग में अमित शाह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह (1 दिसम्बर ) में शामिल होंगे.वैसे तो कहने को यह सरकारी कार्यक्रम है लेकिन राजनीतिक दल के लिए इसका एक अपना महत्व होता है.
अमित शाह तीसरे बड़े नेता हैं जो पिछले 1 महीने में झारखंड आए हैं.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंचे थे जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया था.भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे.रांची में उन्होंने रोड शो किया.वैसे तो यह सरकारी कार्यक्रम था लेकिन भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं की जबर्दस्त भागीदारी और उत्साह से राजनीतिक संदेश साफ समझ में आता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के एक पखवाड़े में भाजपा के बड़े नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा होता है.
इसका अर्थ यह है कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की नजर में झारखंड को लेकर विशेष महत्व है.यह प्राथमिकता को भी दर्शाता है.आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी झारखंड को और महत्व देगी,ऐसा लग रहा है. भाजपा के विरोधी राजनीतिक दलों का कहना है कि सारे कार्यक्रम चुनावी दृष्टिकोण से बनाए जा रहे हैं जबकि यह अर्ध सत्य है.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा कहते हैं कि झारखंड हमेशा से भाजपा के दिल में बसता रहा है.इस राज्य का गठन भाजपा नेतृत्व वाली अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने किया आज भी झारखंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष नजर रहती है. झारखंड की जनता और विशेष तौर पर आदिवासी समाज के लिए मोदी सरकार हमेशा से चिंतित रही है. हाल ही में यानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की. संदर्भ यह अभी है कि आने वाले लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा के चुनाव में भाजपा यहां के लोगों की सबसे पसंदीदा राजनीतिक दल बने यह प्रयास किया जा रहा है. भाजपा नेता किया है कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है.