रांची – केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झारखंड आ रहे हैं .झारखंड में वे हजारीबाग स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग कैंप के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचेंगे.
अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग चले जाएंगे.यहां मेरु में स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे.केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर रांची जिला प्रशासन के अलावा हजारीबाग जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.1 दिसंबर को बीएसएफ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह है.इस कार्यक्रम में बीएसएफ के डीजी भी मौजूद रहेंगे.