*केंद्रीय कारा होटवार के अधिकारी को हटाया गया*

रांची – बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. ED यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ होटवार जेल में साजिश रचने का भंडाफोड़ हुआ था. इस मामले में जेल हामिद अख्तर, जेलर और हेड क्लर्क से पूछताछ की गई थी. जेलर मोहम्मद नसीम खान का तबादला कर दिया गया है राज्य सरकार के गृह एवं कर विभाग ने यह तबादला किया है उन्हें मेदनी नगर केंद्रीय कारा में जेलर के पद पर पद स्थापित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि खनन घोटाला और जमीन घोटाला के संबंध में जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय कारा होटवार में साजिश रची गई थी. अधिकारियों पर नक्सली हमला करने की भी योजना थी. मकसद यही था कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाना.
जेल के अंदर साजिश का खुलासा जब हुआ तो लोग सकते में आ गए. ईडी के अधिकारियों को इन सब चीजों का पता चल गया. बताया जा रहा है कि इन साजिश में जेल के अधिकारियों की बड़ी भूमिका थी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर, जेलर मो नसीम और हेड क्लर्क दानिश को पूछताछ के लिए बुलाया था. इनमें से एक अधिकारी यानी जेलर को राज्य सरकार के गृह एवं कर विभाग ने यहां से स्थानांतरित कर दिया है. मोहम्मद नसीम खान को मेदनी नगर केंद्रीय कारा स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके पीछे का मतलब आप समझ सकते हैं केंद्रीय एजेंसी के राडार पर होटवार जेल के अधिकारी रहे हैं.













