*बाजारों में खूब बरसा धन, 500 करोड रुपए की हुई बिकवाली*
रांची- 2019 के बाद पहली बार बाजार में चमक दिखी.धनतेरस के मौके पर खूब खरीदारी हुई.लोगों में खरीदार के प्रति उत्साह भी दिखा.बाजार में खूब धन वर्षा हुई.धनतेरस के पावन मौके पर हर तरह के सामानों की बिक्री हुई.सभी ने अपनी क्षमता के अनुरूप सामानों की खरीदारी की., दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की भी खरीदारी जमकर हुई.यहां तक कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी अच्छी संख्या में बिकी हैं.
प्रॉपर्टी परचेजिंग का काम भी अच्छा हुआ है.प्लॉट्स और फ्लैट की रजिस्ट्री भी धनतेरस के मौके पर कराई गई. 166 डीड रजिस्टर्ड हुए हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में लगभग 500 करोड़ रुपए की खरीद बिक्री धनतेरस के मौके पर हुई है. बताया जा रहा है कि राजधानी के अलावा जमशेदपुर,बोकारो, धनबाद दुमका,देवघर में भी जमकर धनतेरस पर खरीदारी हुई. राजधानी रांची में देर रात तक ज्वेलरी की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही.