*ED के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में जेल के अधिकारियों से पूछताछ होगी, जानिए क्या है मामला*
रांची- प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अधिकारियों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने और उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीयत से रांची के होटवार जेल में साजिश का खुलासा जब से हुआ है.तब से झारखंड में हलचल मच गई है.जो बातें अब तक सामने आई है उससे यह लगता है कि जेल में बंद खनिज संसाधन घोटाला और अन्य मामले में बंद प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल के द्वारा कथित रूप से मिली भगत कर साजिश रची गई थी.नक्सलियों के माध्यम से ईडी के अधिकारियों को, जांच कार्य में बाधा पहुंचाने और सबूत मिटाने का षड्यंत्र रचा गया था.
इसकी सूचना जब खुफिया माध्यमों से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को मिली तो भारत सरकार से संपर्क साधा गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय के झारखंड सरकार को इस संबंध में पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. इधर केंद्रीय कारा होटवार में लगी सीसीटीवी की फुटेज को संकलित किया गया है. इधर कोटवार जेल के जेल अधीक्षक जेलर और क्लार्क को समन भेजा गया है. जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को 9 नवंबर को इससे पहले क्लर्क दानिश को 7 नवंबर और जेलर नसीम को 8 नवंबर को बुलाया गया है. इन सभी से पूछताछ होगी जेल के अंदर रची गई. साजिश के बारे में पूछा जाएगा.