फाइनल में पहुंची टीम इंडिया! टूर्नामेंट में जारी है जीत का सिलसिला
रांची :एशियन वीमेंस चैंपियंस ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया की खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया.कड़े मुकाबले में कोरिया को 2.0 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है.अब फाइनल में जापान के साथ मुकाबला होना है.जिसके लिए टीम एक मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी.टीम लगातार 6 मैच जीत कर उत्साहित है.इसका फायदा भी फाइनल में मिलेगा.
बता दें कि टीम इंडिया की खिलाड़ी सलीमा ने पहले क्वार्टर में एक गोल मार कर शानदार शुरुआत की.वहीं दूसरे राउंड में वैष्णवी ने भी दम खम दिखाया.और एक गोल दाग कर कोरियाई टीम के खिलाड़ियों पर दबाव बना लिया.जिसके बाद कोरिया टीम की खिलाड़ी गोल के लिए बेताब दिखी.टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने एक भी मौका कोरिया को नहीं दिया ताकि वह कोई गोल दाग सके.
जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि एक बड़ा मुकाबला था.और इस मुकाबले में हमें साहस का परिचय देते हुए सामने गोल किये हैं.अब फाइनल में जापान के साथ खेलना है.जापान के साथ मैदान में एक बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे. टीम इंडिया की शानदार जीत से सभी लोग उत्साहित हैं.