*विदेशी फंडिंग मामले को लेकर Newsclick के पत्रकारों के आवास व दफ्तरों पर छापे*
नई दिल्ली : विदेश से कथित रूप से फंडिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने Newsclick के पत्रकारों के दफ्तर और आवास पर मंगलवार को छापेमारी की है. मंगलवार सुबह से ही यह छापेमारी शुरू हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पत्रकारों के लैपटॉप, मोबाइल जब्त कर हार्ड डिस्क का डेटा भी ले लिया. मालूम हो कि 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने Newsclick को मिली अवैध फंडिंग को लेकर केस दर्ज किया था. अमेरिकी करोड़पति नोविल रॉय सिंघम द्वारा चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने के नाम पर न्यूजक्लिक न्यूज पोर्टल को करोड़ों रुपये फंडिंग का मामला आया था. इसको लेकर केस भी दर्ज किया गया था.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिये Newsclick को मिली थी. पिछले अगस्त में एक अमेरिकी अखबार ने न्यूजक्लिक को चीन के विभिन्न संस्थानों से अलग-अलग मद में फंडिंग की रिपोर्ट छापी थी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली और उससे सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में न्यूजक्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर रेड डाला है. पुलिस की विशेष शाखा ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा और गजियाबाद में छापेमारी की है. ताजा जानकारी के अनुसार 30 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है.पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है.रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में लिया गया है. पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल लेकर गई है.NewsClick के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रवीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल के दफ्तर लाया गया है. मालूम हो कि प्रवीर के अकाउंट में चीन से 10 करोड़ रुपए हस्तांतरित होने का साक्ष्य मिला है. विदेशी फंडिंग के द्वारा भारत में कथित रूप से मोदी विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप भाजपा की ओर से लगाया जाता रहा है. आई एन डी आई ए के बैनर तले कई घटक दलों ने इस छापेमारी की आलोचना की है.(DESK)