पलामू, 16 अप्रैल 2025 | डेस्क:
पलामू ज़ोन के तीन ज़िलों – गढ़वा, लातेहार और पलामू – में चलाए गए स्पेशल ड्राइव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 68 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को पलामू ज़ोन के जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर अंजाम दिया गया।
इस अभियान के तहत 171 वारंटों का निष्पादन किया गया, जिसमें से 27 आरोपी गंभीर आपराधिक मामलों में और 41 आरोपी अन्य मामलों में वांछित थे।
इसके अलावा तीन फरार आरोपियों के घरों की कुर्की और जब्ती की कार्रवाई भी की गई है।
सख्त निर्देश और त्वरित कार्रवाई
पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ज़ोरदार प्रयास का हिस्सा है। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने थाना स्तर पर दबिश दी और जिन आरोपियों पर लंबे समय से वारंट लंबित था, उन्हें पकड़ा गया।
आईजी सुनील भास्कर ने ज़ोन के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रखी जाए और कानून का भय बनाए रखा जाए।