डेस्क – इसराइल ने जबर्दस्त हमला शुरू कर दिया है और पिछले 24 घंटे में लेबनान के सीमा क्षेत्र में स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया है.1600 से अधिक एयर स्ट्राइक करने से लेबनान में भारी तबाही हुई है.वैसे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उसकी लेबनान से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं है.लेकिन हिजबुल्ला को नहीं छोड़ा जाएगा.
उसके ठिकानों को तबाह करने के लिए जहां तक होगा हमला किया जाएगा .लेबनान के कई क्षेत्रों में आतंकी संगठन हिजबुल्ला के ठिकाने हैं.बताया जा रहा है कि पिछले 34 साल में जितना हमला नहीं हुआ उतना पिछली 24 घंटे में हुआ है.इस इजरायली हमले में 492 लोगों की मौत हो गई है वहीं 1692 लोग घायल हैं. इजराइल ने लेबनान के नागरिकों से अपील की है कि वे हिजबुल के ठिकानों से दूर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.इजरायल जीपीएस मैपिंग के आधार पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है.