रांची- अपराधियों का मनोबल राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में बढ़ा हुआ है.पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.दिनदहाड़े हत्या ,डकैती जैसी घटना हो रही है.रंगदारी की भी मांग लगभग सभी जिलों में हो रही है.ताजा मामला रांची राजधानी से जुड़ा है जहां एक प्रसिद्ध बिल्डर निशित कुमार केसरी से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई है.पीएलएफआई के नाम पर यह रंगदारी मांगी गई है.यह भी कहा गया है कि 5 दिनों के अंदर पैसा मिल जाना चाहिए नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए वह तैयार रहे.हम आपको बता दें कि प्रसिद्ध बिल्डर निशित केसरी झारखंड के पूर्व गृह सचिव और आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार हैं.बिल्डर ने अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.