झारखंड भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग से मिला.राज्य में कई स्थानों पर मतदाता सूची में कथित रूप से फर्जी दस्तावेज के आधार पर बड़ी संख्या में एक वर्ग विशेष के नाम दर्ज होने के संबंध में शिकायत की प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया.इसमें सांसद और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा के अलावा आदित्य साहू भी शामिल थे.भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे राजमहल से भाजपा विधायक अनंत ओझा भी डेलिगेशन में शामिल थे. भाजपा का आरोप है कि बड़ी संख्या में संथाल परगना में अनेक क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठिए आ गए हैं और इन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कर लिया है..विगत लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची का अवलोकन करने से यही पता चला कि बहुत सारे वैलिड वोटर्स के नाम काट दिए गए.. वहीं संदिग्ध रूप से बहुत सारे ऐसे मतदाता जो एक खास समुदाय से ताल्लुक रखते हैं,उनके नाम जुड़ गए हैं.मतदाता सूची में किसी-किसी स्थान पर सवा सौ प्रतिशत की वृद्धि ऐसे ही मतदाताओं की दर्ज की गई है.. चुनाव आयोग से मतदाता सूची की जांच करने की मांग की गई है.इसके अलावा जिन अधिकारियों ने ऐसे लोगों का नाम दर्ज किया है,उन्हें चिन्हित कर दंडित करने का भी आग्रह किया गया है.. प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए को संरक्षण देने का काम सत्तारूढ़ दलों ने किया है. यहां की डेमोग्राफी इस कारण से बदल गई है. भोली भाली आदिवासी युवतियों को प्रलोभन देकर इनका शोषण किया जा रहा है.इनसे शादी कर इनका धर्म परिवर्तन तो कराया ही जा रहा है.इसके अलावे आदिवासी जमीन पर तेजी से कब्जा किया जा रहा है.इस प्रवृत्ति को रोकने की जरूरत है.झारखंड की सरकार तमाम चीजों को देखकर भी आंख मूंद कर बैठी हुई है. यह आंतरिक सुरक्षा पर खतरा का बड़ा मामला है जिस पर राज्य सरकार को गंभीर होना चाहिए.संथाल परगना के अलग-अलग क्षेत्र में ऐसे कई उदाहरण पिछले दिनों आए हैं जिसमें यह देखा गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए यहां की युवतियां का शोषण कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं.
#BabulalMarandi #BJP4Jharkhand #pradipvarma #ECI #Voterlistscam
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.